મુખ્ય સામગ્રી પર જાઓ

राधा कृष्ण के प्रेम की सुनी अनसुनी अनोखी बातें।Unheard of unique stories of love of Radha Krishna.

राधा कृष्ण के प्रेम की सुनि अनसुनी अनोखी बातें।

भगवान श्री कृष्ण और राधा का संबंध आमतौर पर पति-पत्नी का नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका के रूप में जाना जाता है। हलांकि ब्रह्मवैवर्त पुराण में दोनों के विवाह की कथा भी मिलती है और विवाह स्थल का जिक्र भी किया गया है। इसके बाद भी भगवान श्री कृष्ण के साथ कहीं भी उनकी पत्नियों की तस्वीर या मूर्ति नहीं मिलती है। हर जगह श्री कृष्ण के साथ राधा ही नजर आती हैं। इसकी वजह यह है कि 16108 पत्नियों पर राधा का प्रेम भारी था। यह बात भगवान श्री कृष्ण ने खुद रुक्मिणी को बताई थी।

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

ધકકો

commitment

 

What is the difference between remembering and remembering ? याद आना और याद करना क्या फर्क है दोनों में ?

“याद आना” और “याद करना" दोनों अलग अलग बातें है, याद हम उन्हें करते है, जो हमारे अपने होते है..!!.. और याद हम उन्हें आते हैं, जो हमें अपना समझते है..!! Click here to Video "Missing" and "Remembering" both are different things, we remember those who are our own..!!... and we remember those who consider us as their own..!!